गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

JAWAHAR NAODAYA VIDYALAYA ADMIT CARD

प्रिय मित्रो 
जवाहर नवोदय विद्यालय ने 6 वी कक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.जैसा कि समिति ने पहले ही 6 अप्रैल की तिथि प्रवेश परीक्षा के लिए नियत की थी  यह प्रवेश परीक्षा 6 अप्रैल को देश के विभिन्न राज्यों में ब्लाक स्तर पर सम्पन्न होगी .
                            अत: सभी अभिभावकों  एवं विद्यार्थियों  से अनुरोध है कि वे अपना प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय कि बेब साईट से प्राप्त कर ले .प्रवेश पत्र डाक घर के माध्यम से नहीं भेजा जा रहा है .अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए इस लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं     jnv 6 admit card
प्रवेश पत्र को डाऊनलोड करने के लिए आवेदन फॉर्म का रजिस्ट्रेसन नंबर ऊपर वाले खाने में भरे उसके बाद नीचे वाले खाने में विद्यार्थी कि जन्म तिथि बिना स्पेशल करेक्टर के भरे  फिर निचे दिए गए कैप्त्चा कोड को लिख दे .विद्यार्थी का एडमिट कार्ड साईट के ऊपर दिखने लगेगा जहा से आप हिंदी या अंग्रेजी में डाऊनलोड कर सकते हैं .
                                           विद्यार्थियों तथा अभिभावकों से आशा कि जाती है कि वे परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व परीक्षा स्थल पर पहुच जाये snsindiaedu कि तरफ से  जवाहर नवोदय  विद्यालय कि प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभ कामनाये.

1 टिप्पणी: