रविवार, 7 अप्रैल 2019

DDU GORAKHPUR UNIVERSITY GKP

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न पाठ्यक्रमो के लिए स्नातक स्तर पर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म को जारी कर दिया है.इसके लिए विद्यार्थी के पास रंगीन फोटो हस्ताक्षर मोबाईल नंबर ईमेल हाईस्कूल अंकपत्र इंटरमीडिएट अंकपत्र तथा आय प्रमाण पत्र होना चाहिए.
                        विश्वविद्यालय ने सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 750 रु SC ST के लिए 400 रु प्रवेश परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है .यह फॉर्म कुल चार चरण में भरा जायेगा.प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन होगा.दूसरे चरण में फीस जमा होगी .तीसरे चरण के अंतर्गत फॉर्म को पूर्ण किया जायेगा.तत्पश्चात अन्तिम चरण में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाला जायेगा.यहाँ पर उपलब्ध पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं -BA,BSC,BSC NURSING FOR FEMAIL,BSC फिजिओ थेरपी,BCOM, BSC AG,BALLB BBA,BCA ,ETC फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए इस लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं DDU ADMISSION FORM.
                       स्नातक स्तर पर फॉर्म को भरने कि अन्तिम तिथि 26 APRIL निर्धारित कि गयी है .अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है जहा पर पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें