रविवार, 7 अप्रैल 2019

DDU GORAKHPUR UNIVERSITY GKP

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न पाठ्यक्रमो के लिए स्नातक स्तर पर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म को जारी कर दिया है.इसके लिए विद्यार्थी के पास रंगीन फोटो हस्ताक्षर मोबाईल नंबर ईमेल हाईस्कूल अंकपत्र इंटरमीडिएट अंकपत्र तथा आय प्रमाण पत्र होना चाहिए.
                        विश्वविद्यालय ने सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 750 रु SC ST के लिए 400 रु प्रवेश परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है .यह फॉर्म कुल चार चरण में भरा जायेगा.प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन होगा.दूसरे चरण में फीस जमा होगी .तीसरे चरण के अंतर्गत फॉर्म को पूर्ण किया जायेगा.तत्पश्चात अन्तिम चरण में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाला जायेगा.यहाँ पर उपलब्ध पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं -BA,BSC,BSC NURSING FOR FEMAIL,BSC फिजिओ थेरपी,BCOM, BSC AG,BALLB BBA,BCA ,ETC फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए इस लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं DDU ADMISSION FORM.
                       स्नातक स्तर पर फॉर्म को भरने कि अन्तिम तिथि 26 APRIL निर्धारित कि गयी है .अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है जहा पर पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध है.

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

university of lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगभग सभी पाठ्यक्रमो के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए हैं.यह समस्त प्रवेश परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं.लखनऊ विश्वविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम निम्नवत हैं .BA,B.SC,B.CA,LLB,BFA,BBA,MBA,MA, MCOM,MSC,LLM,MBA,MED,BPED,MPED,BELED इत्यादि.
                 लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी कोर्सेज विभिन्न वर्गों के अन्तर्गत हैं जिसमे स्नातक स्तर परास्नातक स्तर तथा मैनेजमेंट स्तर सम्मिलित हैं.स्नातक स्तर पर आवेदन ऑनलाइन करने कि अन्तिम तिथि 10 APRIL निर्धारित की गयी है जबकि परास्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा का फॉर्म 15 APRIL तक भरा जा सकता है .अगर प्रवेश परीक्षा फॉर्म को निर्धारित तिथि तक विद्यार्थी नहीं भर लेते हैं तो अन्तिम तिथि के बाद भरने पर लेट फीस चुकानी पड़ेगी.
                   प्रवेश परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in है  या फिर आप इस लिंक admission form के माध्यम से भी जाकर प्रवेश परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं.प्रवेश परीक्षा फॉर्म को भरते समय sc,st,obc विद्यार्थी के पास उसका जाति  प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र फोटो हस्ताक्षर आदि  लगेंगे।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

JAWAHAR NAODAYA VIDYALAYA ADMIT CARD

प्रिय मित्रो 
जवाहर नवोदय विद्यालय ने 6 वी कक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.जैसा कि समिति ने पहले ही 6 अप्रैल की तिथि प्रवेश परीक्षा के लिए नियत की थी  यह प्रवेश परीक्षा 6 अप्रैल को देश के विभिन्न राज्यों में ब्लाक स्तर पर सम्पन्न होगी .
                            अत: सभी अभिभावकों  एवं विद्यार्थियों  से अनुरोध है कि वे अपना प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय कि बेब साईट से प्राप्त कर ले .प्रवेश पत्र डाक घर के माध्यम से नहीं भेजा जा रहा है .अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए इस लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं     jnv 6 admit card
प्रवेश पत्र को डाऊनलोड करने के लिए आवेदन फॉर्म का रजिस्ट्रेसन नंबर ऊपर वाले खाने में भरे उसके बाद नीचे वाले खाने में विद्यार्थी कि जन्म तिथि बिना स्पेशल करेक्टर के भरे  फिर निचे दिए गए कैप्त्चा कोड को लिख दे .विद्यार्थी का एडमिट कार्ड साईट के ऊपर दिखने लगेगा जहा से आप हिंदी या अंग्रेजी में डाऊनलोड कर सकते हैं .
                                           विद्यार्थियों तथा अभिभावकों से आशा कि जाती है कि वे परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व परीक्षा स्थल पर पहुच जाये snsindiaedu कि तरफ से  जवाहर नवोदय  विद्यालय कि प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभ कामनाये.